केजरीवाल और मान पहुंचे रायपुर... आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर होगा शंखनाद... सीएम बघेल बोले पिछली बार जमानत हो गई थी जप्त
2023-03-05 06:01 PM
170
रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा ग्राउंड में छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी हुंकार भरने जा रही है। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इधर सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सियासी तंज कसा है।
आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्रियों को लेकर सीएम बघेल ने सियासी तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार भी 'आप' ने जोर आजमाईश की थी, लेकिन जमानत तक नहीं बचा पाए थे।
रायपुर में पहला मौका है जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक साथ पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी आने वाले चुनावों में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की ताक में है। इसलिए ये दौरा अहम माना जा रहा है।