होली को लेकर बढ़ी शराब की तस्करी, आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने धरदबोचा
रायपुर। होली त्योहार को लेकर प्रदेश में शराब की ब्रिकी बढ़ जाती है। इस दिन ड्राइ डे भी रहता है। ऐसे में ग्रामीण अंचल के साथ शहर में शराब की तस्करी और अवैध ब्रिकी बढ़ जाती है। राजधानी पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध रूप से शराब की तस्करी और बिक्री करते 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीमों द्वारा कार्यवाही की गई।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने थाना कबीर नगर क्षेत्र में आरोपी रिशु कुमार वर्मा उम्र 19 साल निवासी छुईंया तालाब के पास को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 35 पौवा देशी शराब जब्त किया गया। वहीं थाना विधानसभा क्षेत्र में आरोपी शिव सिंह यादव उम्र 60 साल और आरोपी रोहित निषाद उम्र 35 साल को भी बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके पास से 130 पौवा देशी शराब जब्त किया गया।
थाना गोबरानवापारा क्षेत्र में आरोपी रितेश जांगड़े उम्र 19 साल निवासी सतनामी पारा गोबरानवापारा को अवैध रूप से शराब के बिक्री करते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 पौवा देशी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना अभनपुर में आरोपी खेलन रात्रे उम्र 20 साल को 18 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं थाना खरोरा क्षेत्र में आरोपी खुमेन वर्मा उम्र 33 साल, आरोपी हरजिंदर सिंह उम्र 38 साल तथा आरोपी राजेंद्र बंजारे उम्र 34 वर्ष को अवैध रूप से शराब की बिक्री करते पकड़ा गया। इनके पास से 54 पौवा देशी शराब जब्त किया गया।
इसी प्रकार थाना मौदहापारा पुलिस ने आरोपी फिरोज खान उम्र 50 साल निवासी नवभारत प्रेस के पीछे मौदहापारा रायपुर को अवैध रूप से शराब की बिक्री करते गिरफ्तार किया है। वहीं थाना गंज पुलिस ने चूनाभठ्ठी पास से आरोपी गोपाल बेसरा उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 34 पौवा देशी शराब बरामद किया है।