छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई : अरुण साव
राज्य में अवैध रूप से रहने वालों से खतरा इसीलिए हो रही कार्यवाही : साव
रायपुर | छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है | राजधानी रायपुर में घुसपैठ संदेहियों पर कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, अवैधानिक रूप से रह रहे लोगों के कारण समस्या पैदा होती है | ये कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा है | इनकी कोई आइडेंटिटी नहीं है इसलिए प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है |
साव ने कहा, जो भी छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी | वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहा है, इस पर लगाम लगाने संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए | प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगी | इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, सभी नगरीय निकायों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा | चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे | एक फरवरी को झंडा लगाने का अभियान भी चलाया जाएगा | सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के लिए जिम्मेदारी देकर ऊर्जा भरेंगे।