सड़क हादसे में भिलाई निवासी शिक्षिका की मौत... स्कूल की प्यून गंभीर रूप से घायल
रायपुर। शनिवार शाम दसवीं बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद स्कूल की प्यून के साथ स्कूटी से दुर्ग स्थित घर वापस लौटने निकली महिला लेक्चरर की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गई, वहीं प्यून गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है।
मोहला विकासखंड के शेरपार हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका बरखा वासनिक (35) लेक्चरर के पद पर पदस्थ थीं। दसवीं बोर्ड का एग्जाम खत्म होने के बाद शनिवार की शाम 4:30 बजे स्कूल की ही महिला प्यून ग्राम परसोदा जिला बालोद निवासी मथुरा मंडावी 45 वर्ष के साथ स्कूटी में सवार होकर मानपुर चौक की तरफ निकली थी। डौंडी ब्लॉक से गुजरे नेशनल हाईवे क्रमांक 930 में ग्राम शेरपार के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।