छत्तीसगढ़

मोती कॉम्प्लेक्स के सामने बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, 247 कारों की होगी क्षमता

दुर्ग शहर में लगातार बढ़ रही पार्किंग की समस्या को देखते हुए नगर प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मोती कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित पुराने और जर्जर हो चुके अंग्रेजी दौर के भवनों को हटाकर वहां अब एक आधुनिक मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई जाएगी। यह परियोजना 3620 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली होगी और इसके निर्माण पर करीब 20 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत आएगी। इस बहुस्तरीय पार्किंग भवन में कुल 245 कारों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन अतिरिक्त मंजिलें होंगी। ग्राउंड फ्लोर पर 15 दुकानें भी बनाई जाएंगी, जिससे व्यवसायिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
 

बेसमेंट में 50 कारों के लिए पार्किंग स्थान होगा, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर 31 कारों की जगह और दुकानें होंगी। ऊपर की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिलों पर कुल 160 कारें पार्क की जा सकेंगी। निर्माण का कुल क्षेत्रफल भी व्यापक है—बेसमेंट 2470 वर्ग मीटर, ग्राउंड फ्लोर 1980 वर्ग मीटर और प्रत्येक ऊपरी मंजिल 2470 वर्ग मीटर में फैली होगी।