छत्तीसगढ़

संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बघेल ने किया उन्हें नमन

रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संत रविदास को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत शिरोमणि रविदास को नमन किया।

संत रविदास को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके संदेशों को स्मरण किया। उन्होंने ट्वीट किया कि इस अवसर पर उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रियसौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराते हैं। उनके मार्ग पर चलकर ही हम कई पहलों के जरिए गरीबों की सेवा और उनका सशक्तिकरण कर रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महान संत एवं समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास जी की 5 फरवरी को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संत रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा है कि संत रविदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज में मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। उन्होंने सामाजिक बुराईयों को दूर कर एकता और भाईचारा स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सामाजिक कल्याण और उत्थान के लिए उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। संत रविदास जी की सीख समाज को हमेशा सही राह दिखाते रहेगी।