सक्ति| छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में महिलाओं ने शराबबंदी की मुहिम तेज कर दी है। जिले के लोहराकोट गांव की करीब 200 महिलाएं आज एसपी ऑफिस पहुंचीं और गांव में अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने गांव में सामूहिक रूप से शराबबंदी का निर्णय लिया है और इसको लेकर रैली भी निकाली गई।
महिलाओं का कहना है कि रैली के दौरान शराब बनाने वालों ने उन्हें धमकाया और रैली में अड़चन डालने की कोशिश की। गांव में लगातार शराब बिक्री और सेवन से झगड़े बढ़ रहे हैं और माहौल बिगड़ता जा रहा है।
महिलाओं ने बताया कि : हम गांव में शराबबंदी लागू करने के लिए रैली निकाल रहे थे, लेकिन शराब बनाने वालों ने हमें धमकाया। शराब की वजह से बच्चों का स्वास्थ्य और माहौल दोनों खराब हो रहा है। हमने एसपी से पुलिस बल की मदद और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इधर, पुलिस प्रशासन का कहना है कि जहां भी शराब बनाने या बेचने की सूचना मिलती है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है। महिलाओं की इस सामूहिक पहल से साफ है कि अब गांव की जनता खुद आगे बढ़कर समाज में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।