छत्तीसगढ़

बालको प्लांट में हादसे की खबर, एक श्रमिक झुलसा, कुछ अन्य घायल

रायपुर। बालको के कोरबा स्थित प्लांट में हादसे की खबर है। यहां के जीएपी( ग्रीन एनोड प्लांट) में धमाके के साथ ऑयल लीकेज हुआ। इस दौरान अफरातफरी मच गई। इस घटना में एक कर्मचारी झुलस गया है। वहीं तीन मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इस घटना की सूचना पर बालको पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव के साथ मामले की जांच में जुट गई है।