छत्तीसगढ़

किसान का नोटों से भरा बैग बैंक से गायब

रायपुर। पेंड्रा जिले का एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। किसान का नोटों से भरा बैग पलक झपकते ही गायब हो गया। किसान फार्म भरने के लिए बैंक गया हुआ था, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने नोटों से भरा बैग पार कर दिया।

किसान का नाम दिनेश पोर्ते बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक पेंड्रा में किसान दिनेश पोर्ते फॉर्म भरने के लिए गया हुआ था। स्टेट बैंक पहुंचने पर किसान की मुलाकात एक अनजान शख्स से हुई। अनजान शख्स ने किसान को लालच दिया कि वह फॉर्म भरने में उसकी मदद करेगा।

फॉर्म भरने में उलझकर अज्ञात युवक ने नोटों से भरा बैग पार कर दिया। बैग में 64 हजार 500 रुपए थे। इधर घटना की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।