Chhattisgarh Assembly Session: 1 मार्च से होगा विधानसभा का बजट सत्र, जारी हुई अधिसूचना
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत एक मार्च से होगी। इस संबंध में विधान सभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार यह बजट सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 14 बैठकें होंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में अपने विभागों सहित केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर और कवासी लखमा से संबद्ध विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
बघेल ने बैठक में ऊर्जा विभाग, विमानन, सामान्य प्रशासन, वित्त, खनिज साधन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।