छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के बयान से मची खलबली... बोले सक्ती मेरी पसंदीदा सीट... लडूंगा या नहीं, अभी तय नहीं

जीपीएम। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 जैसे—जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे—वैसे प्रदेश में सियासी पारा गर्म होते जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सर्वे कर रहे हैं, प्रदेश की जनता का मिजाज समझने का प्रयास कर रहे हैं, अपने विधायकों की उनके क्षेत्र में पकड़ के साथ ही मतदाताओं की मर्जी को टटोलने का प्रयास कर रहे हैं, तो कांग्रेस के दिग्गजों का बयान भी ऐसे में बेहद महत्वपूर्ण है। 

अभी तक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव ही अपने बयानों को लेकर सूर्खियों में रहे हैं, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक मंच पर कई बार कहा है कि इस बार वे चुनावी मैदान में उतरेंगे या नहीं, यह तय नहीं है। सिंहदेव ने ऐसे ही कई मौकों पर यह भी कहा है कि वे भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन यह पार्टी को ही तय करना है। तो दिल्ली के बंद कमरे में हुई चर्चा को लेकर भी उनके बयान कई बार आ चुके हैं। 

ताजा बयान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का सामने आया है। गौरेला—पेंड्रा—मरवाही के प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने पूछे जाने पर कहा कि उनकी पहली प्रा​थमिकता हमेशा से सक्ती विधानसभा सीट ही रही है। डॉ. महंत ने कहा कि साल 2018 का चुनाव उन्होंने क्षेत्र की जनता के कहने पर ही लड़ा था, लेकिन अब वे चुनाव मैदान में उतरेंगे या नहीं, फिलहाल तय नहीं है। 

डॉ. महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सर्वे जारी है। वे प्रदेश की सभी सीटों का निरीक्षण कर रहे हैं, मतदाताओं की मंशा को समझने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ. महंत ने कहा कि पार्टी ने पहले ही तय कर रखा है कि जीतने वाले कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाएगा। इस बीच उन्होंने बेटे सूरज महंत की दावेदारी पर जवाब दिया कि मुख्यमंत्री का सर्वेक्षण जारी है, आगे का फैसला सीएम बघेल और पार्टी लेगी।