IAS डॉ. मनिंदर कौर केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी इंपैनल, ये आईएएस भी शामिल
2023-04-25 10:51 AM
179
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी के लिए इंपैनल की गई हैं। डॉ. द्विवेदी फिलहाल केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक बोर्ड स्माल फार्मर एग्री बिजनेस कान्सोटिरम की एमडी हैं। मनिंदर समेत 10 आईएएस अधिकारियों को सेक्रेटरी और एडिशनल सेक्रेटरी के पोस्ट पर इंपैनल किया गया है।

केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने सौरभ गर्ग ओडिशा, कृष्णा गुप्ता पश्चिम बंगाल, प्रमोद कुमार तिवारी अरुणाचल प्रदेश, जयंती एस रवि गुजरात, मनिंदर कौर द्विवेदी छत्तीसगढ़, कृष्ण कुमार द्विवेदी अरुणाचल प्रदेश, विपिन कुमार बिहार, शर्मिला मैरी जोसेफ केरल, आशीष शर्मा महाराष्ट्र और सुनील कुमार बरनाल झारंखड मंजूरी दी है। बता दें कि डॉ. द्विवेदी पिछले साल अक्टूबर में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गई थीं।