ट्रैक्टर में बैठने का शौक बच्चों को पड़ा भारी, लौटते समय ट्रैक्टर पलटा, दबने से दो मासूम बच्चों की मौत
2023-05-05 06:21 PM
214
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खेत जोताई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन में सवारी का शौक दो बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। जोताई कर लौटते समय ट्रैक्टर पलट गया है उसमें दबकर दोनों की मौत हो गई। जबकि इसमें सवार ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तुर के भानपुरी थाना क्षेत्र के कावड़गांव में सुखरु कोर्राम अपने खेत में ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था। तब ट्रैक्टर में बच्चे व घर के ही कुछ और लोग बैठे थे। जुताई के बाद वे सभी ट्रैक्टर में वापस घर की ओर लौट रहे थेय़ तब उसमें कुलु कश्यप (6 वर्ष), कंवल कोर्राम (7 वर्ष), राधे कोर्राम (8 वर्ष), हरि कोर्राम (20 वर्ष), हरजुन कोर्राम (25 वर्ष) सवार थे। लौटते समय ट्रैक्टर का एक ओर हल्की चढ़ाई पर चला गया. उससे निकालने के चक्कर में वह हिस्सा पूरी तरह से उठ गया और फिर विपरीत दिशा में पलट गया। इससे कुलु और कंवल ट्रैक्टर में दब गए. जबकि बाकी लोग कूदकर भागने में कामयाब रहे। उन्हें भी हल्की चोटें आई थीं। जबकि कुलु व कंवल की हालत गंभीर थी। आसपास के लोगों ने संजीवनी 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन, एंबुलेंस के स्टाफ ने जांच की तो पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है।
कूदने के दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका उपचार किया गया। जबकि बच्चों की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शुक्रवार को उनका पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है।