छत्तीसगढ़

International Master Athletics Competition संग्राम सिंह ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा

रायपुर। थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक गेम में दुर्ग पुलिस में पदस्थ निरीक्षक संग्राम सिंह ने जीत का तिरंगा फरहारा। संग्राम सिंह ने एथलेटिक गेम में दो गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जीता है। संग्राम सिंह ने देश सहित छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाया है।

 

थाईलैंड में बीते दिनों हुए इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक गेम में जीत का परचम लहराया। उन्होंने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 4x100 रिले टीम इंडिया गोल्ड मेडल और 400 मीटर दौड़ में ब्रांज मेचल जीता है। संग्राम सिंह जिला दुर्ग पुलिस में निरीक्षक है, और यातायात पुलिस में कार्यरत है। उसकी जीत को दुर्ग पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल में शेयर किया है।