Road Accident: स्कूल जा रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत
रायपुर। सड़क हादसे में स्कूल जा रहे एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। शिक्षक का नाम किरण चंद जायसवाल बताया जा रहा है। घटना बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षक किरण चंद जायसवाल बाइक से स्कूल जा रहे थे, उसी दौरान उनकी बाइक को एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक किरण चंद जायसवाल हाई स्कूल झरिया में व्याख्याता शिक्षक के तौर पर पदस्थ थे। घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। इधर हादसे के बाद शिक्षक वर्ग में शोक की लहर है।