छत्तीसगढ़

टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग... पूरा सामान जलकर खाक... मचा हाहाकार

छत्तीसगढ़ में आए दिन हो रही आगजनी की खबरों के बीच एक और बड़ी आगजनी की खबर धमतरी से सामने आ रही है, जहां पर एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में टेंट हाउस का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका है। आग लगने की सूचना के पर जब दमकल विभाग का वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो चुकी थीं कि आग पर नियंत्रण पाने से पहले ही सबकुछ स्वाहा हो गया।

आगजनी की यह घटना धमतरी जिले के नगरी से सामने आई है, जहां सालों पुराने भारत टेंट हाउस के गोदाम में आगजनी हुई है। बताया जा रहा है कि फूटी चिंगारी को भीषण आग में तब्दील होते देर नहीं लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उतने ही देर में आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया था। 

आगजनी के पीछे कारण का पता नहीं चल पाया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगी होगी, हालांकि यह जांच का विषय है। इस आगजनी में टेंट हाउस में रखे लगभग सामान जलकर खाक हो चुके हैं, केवल स्टील और लोहे के सामान ही है, जो बचे होंगे। हालांकि इसका भी आकलन नहीं हो पाया है।