Chhattisgarh News आज शाम इस शहर के इस इलाके में नहीं मिलेगा पानी
2023-02-21 11:05 AM
213
रायपुर। राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित फिल्टर प्लांट की सफाई किए जाने के कारण इंदिरा नगर में बनी टंकी में पानी नहीं भरा जा सका है। इसके चलते आज मंगलवार 21 फरवरी को आधे शहर में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम राजनांदगांव द्वारा प्रत्येक 6 माह में मोहारा फिल्टर प्लांट के सीएफएल का सफाई कार्य कराया जाता है। इसी क्रम में मोहारा 10 एमएलडी फिल्टर प्लांट का सीएफएल सफाई कार्य कराया जाना है।
सीएफएल सफाई कार्य कराये जाने के कारण इंदिरा नगर उच्च स्तरीय जलागार (क्षमता 15.00 लाख लीटर) टंकी नहीं भर पायेगा। जिससे कारण 21 फरवरी मंगलवार को दोपहर मोहारा बस्ती, बजरंग नगर, एवं शहर में शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इंदिरा नगर टंकी से इंदिरा नगर वार्ड, चौखडिया पारा, नंदई, हिरामोती लाईन, गंज लाईन, ब्राम्हण पारा, पठानपारा, उद्याचल, दुर्गा चौक, दिग्विजय कालेज रोड, दिवानपारा, सतनामी पारा, सेठीनगर, बसंतपुर, मोहारा बस्ती, बजरंग नगर में 21 फरवरी को दोपहर मोहारा बस्ती, बजरंग नगर, एवं शहर में शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 22 फरवरी बुधवार सुबह से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।