Municipal Corporation Budget 2023: शहर की विकास योजना में भागीदार बनने का सुनहरा मौका, उठाए लाभ
2023-03-02 11:49 AM
103
रायपुर। आपके मन में शहर के विकास के लिए कोई योजना है तो आप भी वर्ष 2023-24 के निगम बजट में अपना प्रस्ताव दे सकते है। अनुमोदन के बाद आपके प्रस्ताव को मूर्त रूप दिया जा सकता है। बजट सुझाव के लिए मेयर हेल्प लाईन नं. 07744 222214, हमर मयारू राजनांदगांव फेसबुक पेज एवं निगम सुझाव पेटी के माध्यम से 7 मार्च तक शहर के गणमान्य नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किया गया है। सुझाव उपरांत जनभावनाओं के अनुरूप बजट तैयार किया जाएगा।
नगर निगम राजनांदगांव की महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को सदन में पेश किए जाने के पूर्व नगर निगम पार्षदों के सुझावों को लेकर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में बैठक बुलाई।
नगर निगम सभागृह में भाजपा पार्षद एवं कांग्रेस पार्षद की अलग-अलग बैठक बुलाई। बैठक में दोनों दल के पार्षदों ने विभिन्न सुझाव रखें। इसके अलावा महापौर हेमा देशमुख ने पार्षदों से अपने अपने वार्डो में विकास कार्य कराये जाने प्रस्ताव भी आमंत्रित किए।
बजट के सुझाव बैठक में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों एवं कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने नगर विकास एवं निगम हित के संबंध में व्यापक सुझाव रखे।