छत्तीसगढ़

महाराष्ट्रीय समाज ने रायगढ़ में मनाया चैत्र गौरी उत्सव और गुड़ी पाड़वा

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल रायगढ़ के पदाधिकारियों और मराठी समाज के लोगों ने गुड़ी पाड़वा और चैत्र गौरी उत्सव बीते दिनों होटल अंस इंटरनेशनल में मनाया। कार्यक्रम में गीत, कविता, कथक नृत्य, सामूहिक नृत्य, बच्चों के एकल नृत्य, बड़ों का एकल नृत्य और बच्चों का रैंप वॉक किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन नेहा तिरोले के किया था। संपदा तामस्कर ने सामूहिक खेल और कपल खेल बहुत ही मनोरंजक और पारिवारिक माहौल में खिलाया। नीलू बोंडे के द्वारा चैत्र गौरी के बारे में सभी को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मंच संचालन हिमांशु कारमोरे और पीयूष चौबल ने किया।

आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी उपस्थित सदस्यों, महिला मंडल, चैत्र गौरी हल्दी कुमकुम कार्यकारिणी स्वाति लाखे, विनया कारमोरे, मीनाक्षी आगाशे, रानी मोडक और मीनल देशमुख, गुड़ी पाड़वा आयोजन में आयोजक सदस्यों, होटल व्यवस्था के लिए निशांत देशमुख व महाराष्ट्र मंडल की अध्यक्षा विदुला तामस्कर और सचिव सरिता तिरोले का धन्यवाद दिया। आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन प्रांजल तामस्कर ने किया।