छत्तीसगढ़

जयश्री राम के नारों ने गूंज उठा रायगढ़.... ढोल ताशों के साथ शामिल हुए मराठीजन

रायपुर। रायगढ़ में सर्व हिन्दू समाज के द्वारा श्रीराम नवमी पर भन्या शोभायात्रा बीते दिनों निकाली गई। अंचल के विभिन्न 55 समाज से लोग अपनी-अपनी झांकियों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। महाराष्ट्र मंडल रायगढ़ की छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकी और वर्धा का ढोल ताशा लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरीमंडल की झांकी के पास आकर जय भवानी जय शिवाजी और जय श्रीराम के उत्साही नारे लगाए और समाज के सभी लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई। मंडल की सभी महिलाएं और पुरुष पारंपरिक परिधान में उपस्थित रहकर मराठी संस्कृति का गौरव बढ़ाया। सभी के सहयोग से समाज की सहभागिता भी शोभायात्रा में अच्छी रही।

महाराष्ट्र मंडल की अध्यक्षा विदुला तामस्कर और सचिव सरिता तिरोले ने झांकी और ढोल के नियोजन के लिए अरुण कातोरे, निशांत देशमुख, प्रांजल तामस्कर, गगन कातोरे और दीपेश वनवे का एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे मराठी समाज का विशेष धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। छत्रपति शिवाजी महाराज बनकर पूरी झांकी में बैठे मंडल के युवा सदस्य दीपेश वनवे का भी विशेष धन्यवाद किया।