छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन महिला समेत 9 नक्सलियों को ढेर कियाः डिप्टी सीएम शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत 9 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 29 अप्रैल को गश्त में निकले डीआरजी और एसटीएफ के जवानों की मुठभेड़ हुई थी। अबूझमाड़ इलाके में हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में पहले जहां सात नक्सलियों के मारे जानें की खबर थी वही अब डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ में नौ नक्सलियों के मारें जाने की पुष्टि की हैं। आज सर्चिंग के दौरान नौ नक्सलियों जिसमें तीन महिला नक्सली शामिल हैं उनका शव बरामद किया गया हैं।

विजय शर्मा ने बताया कि उनके पास से एके 47 के साथ बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया हैं। इसके अलावा राशन और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मौके से जब्त की गई हैं। विजय शर्मा ने इस कामयाबी के लिए डीआरजी और एटीएफ समेत सभी को बधाई दी हैं। बताया कि, इस पूरे मुठभेड़ का सुखद पहलू यह रहा कि उनके किसी भी जवान को खरोंच तक नहीं आई है।