छत्तीसगढ़

नुक्कड़ा नाटकः नीली लकीर उंगली पर अच्छी... पहले जलपान फिर मतदान को खूब पसंद किया लोगों ने

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के मतदाता जागरण अभियान में टीम रंगभूमि और शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लिया। रंगभूमि के सदस्य लोकेश साहू और नितीश  यादव ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरण अभियान के तहत टीम रंगभूमि और मंडल के आजीवन सदस्यों ने सबसे पहले सुबह कचहरी चौक रायपुर में सौ शुभांगी आप्टे, वरिष्ठ रंग साधक संजय आप्टे अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर पोस्टर प्रदर्शन के साथ नारा लगाते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।

इसके बाद टीम ने कचहरी चौक में स्थित छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा के सामने हिंदी, छत्तीसगढ़ी कविता के माध्यम से सशक्त मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके बाद टीम ने महादेव घाट, अम्लेशवर, भोथली, मगरघटा में छत्तीसगढ़ी कविता एवं हिंदी कविता सह नुक्कड़ प्रस्तुतियों के साथ मत देना आवश्यक है कि प्रस्तुति लोकेश साहू, सुषमा गायकवाड़, लोक कलाकार हेमलाल पटेल ने दी। 

मत देना ही प्रथम कर्तव्य है की प्रस्तुति  नितीश यादव, चैतन्य मोड़क, वरिष्ठ लोककलाकार नरेंद्र यादव, मधुराज सिंह  ने दी। उंगली पर नीली लकीर अच्छी है की प्रस्तुति टीम के  नीरज सिंह ठाकुर, जय प्रकाश साहू, और सुमन त्यागी  ने दी। पहले मतदान फिर जलपान की प्रस्तुति के साथ  डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर, रंजन मोड़क, सुषमा, सुमन ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस शुभ अवसर शहर के डॉक्टर मुक्ति बैस, अर्चना जतकर, लोक रंजनी के प्रमुख डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर, वरिष्ठ लोक कलाकार नरेंद्र यादव, फिल्म एक्टर जय प्रकाश, किरण बन्छोर, राजेश्वरी चंद्रवंशी, ललित काकडे, बसंती साहू,  रेखराम वर्मा, दुकालू यादव, ग्रामवासी संतोष यादव,  नरेश यादव, अजय यादव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।। टीम रंगभूमि द्वारा बनाया गया जागरण वीडियो जिला प्रशासन रायपुर ने निर्वाचन अधिकारी  की साइट पर अपलोड करवाया।