BIG NEWS : बाबा के बयान से फिर सियासी खलबली... पहले कहा था चुनाव लड़ने की नहीं इच्छा... और अब बोल गए यह
2023-03-04 12:23 PM
176
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सियासत में दो प्रमुख केंद्र बिन्दू रहे हैं, जिसमें से एक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है, तो दूसरे टीएस सिंहदेव। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने में इन दोनों ही नेताओं की भूमिका अह्म रही है, जिसका फायदा भी कांग्रेस को मिला, लेकिन भूपेश सरकार का आधा कार्यकाल बीतने के बाद से दोनों नेताओं के बीच जो तालमेल पहले नजर आता था, वह डोर एक हिस्से से कटी हुई नजर आती है। जिसकी वजह से टीएस सिंहदेव सरकार और पार्टी से अलग—थलग ही नजर आते हैं।
हाल ही में वे बिलासपुर प्रवास पर थे, इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री होता है, आगे भी उनकी ही संभावना बनी रहती है। एक हल्की मुस्कान बिखेरते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के लिए मेरा नंबर तो नहीं लग पाया, आगे पार्टी हाईकमान की मर्जी पर सारा कुछ निर्भर करता है। इसके साथ ही टीएस सिंहदेव ने यह भी कहा कि वे एक नागरिक हैं, और जनसेवा उनका दायित्व है, जिसका पालन वे करते रहेंगे।