छत्तीसगढ़

बीजापुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एसपी ने की पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के पीडिया इलाके में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह बड़ी मुठभेड़ बताई जा रही है और अभी तक जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल देर रात गश्त पर निकले जवानों की संयुक्त टीम की आज सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने की है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ चल रही है। जवानों से संपर्क होने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

 बताया गया कि सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। इस दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला बोल दिया। फायरिंग के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। खबर है कि जंगल में फायरिंग जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं नक्सलियों को घेरने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है।