रायपुर। रात में खाना खाने के बाद सुखराम गांव के मंच पर सोने के लिए चला गया। तभी आधी रात गांव पहुंचे हाथी ने सोते हुए सुखराम पर हमला कर दिया और फिर पटक-पटक कर उसे मार डाला। दूसरे दिन सुबह उसका क्षतविक्षत शव मिला। घटना के बाद वन विभाग और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर निगरानी बनाए हुए है। साथ ही आसपास के गांवों मुनादी करवाकर जंगल की ओर नहीं जाने और हाथी के पास नहीं जाने की अपील भी कर रही है।
जिले के मगरलोड इलाके के चारभाठा गांव में एक युवक रिश्तेदारी में आया था। रात में खाना खाने के बाद वह गांव के मंच पर ही सो गया, आधी रात गांव में एक हाथी आ धमका और उसे पटक- पटककर मार डाला। वन विभाग के अनुसार जिस हाथी ने युवक को मारा है वह पहले 28 फरवरी तक मगरलोड क्षेत्र में ही रहा था। फिर वहां से गरियाबंद जिला चला गया था। वहां के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बोरिद में एक महिला को मौत के घाट उतार चुका है। अब ये हाथी आठ दिनों बाद फिर मगरलोड इलाके में पहुंच गया था।
बता दें कि मृतक 45 वर्षीय सुखराम कमार ग्राम ढिकुड़िया मोहेरा गांव का निवासी था। वह अपने साथी पुरुषोत्तम और धनेश्वर के साथ मगरलोड गया था. 6 मार्च को वापस अपने गांव जाने के लिए निकला था. लेकिन, लौटते समय रात ज्यादा हो जाने पर वह अपने रिश्तेदार घनश्याम ध्रुव के घर चारभाठा में ठहर गया।