छत्तीसगढ़

CG NEWS : होली का रंग छुड़ाने तालाब में उतरे 4 बच्चे... दो की डूबने से मौत... परिवार में मातम, गांव में पसरा सन्नाटा

जीपीएम। छत्तीसगढ़ के गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां होली की मस्ती के बाद रंग छुड़ाने के लिए तालाब में उतरे चार में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है। जहां होली खेलने के बाद 4 दोस्त गांव के तालाब में नहाने गए थे, जिसमें से 2 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। ये घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है। 

बताया जा रहा है कि होली के रंग को छुड़ाने के लिए बच्चे गांव से 4 किलोमीटर दूर हर्राटोला के पास एक तालाब में नहाने गए थे। जहां उनको गहराई का कोई अंदाजा ही नहीं लगा, जिसमें 2 बच्चे अपने आप को नहीं संभाल पाए और गहराई ज्यादा होने के कारण पानी में डूब गए। 

इसी बीच उनके दोस्तों ने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया और गहरे पानी में डूब चुके बच्चों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बच्चों की पानी में डूबने के कारण मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, मृत दोनों बच्चे लालपुर गांव के थे, जिसमें से एक का नाम निखिल प्रजापति उम्र 13 और कान्हा राठौर उम्र 15 वर्ष है। इस घटना से परिवार और गांव में जश्न के बीच मातम पसर गया है।