महाराष्ट्र मंडल में दिवाली मिलन 9 नवंबर को... इस बार होगा कुछ हटकर
2024-11-07 12:24 PM
278
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में नौ नवंबर, शनिवार को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस और दिवाली पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन परंपरा से हटकर होगा। इस बार मनोरंजन की प्रस्तुतियों को जागरूकता एवं मार्गदर्शन वाले कार्यक्रमों से अपेक्षाकृत कम प्राथमिकता दी गई है।
मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि हर बार नृत्य, संगीत, हास्य की प्रस्तुतियों वाले दिवाली पारिवारिक मिलन समारोह से बिल्कुल अलग आयोजन की रूपरेखा तय की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर के विशेष संबोधन से होगी, जिसमें हमारी लापरवाही और हड़बड़ी से होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इससे बचने के उपाय व सावधानियों पर चर्चा की जाएगी।
खंगन के अनुसार सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी 'सोशल मीडिया पर भारी पड़ती ओवर एक्सपोजर की भूख' पर चर्चा करेंगे और बताएंगे की हमारी ही अज्ञानता के कारण हमारी निजता (प्राइवेसी) तार- तार हो जाती है और इनसे हम सुरक्षित किस तरह रहें। सचिव चेतन दंडवते मराठी समाज में गंभीर होती 'पारिवारिक समस्या: लग्न संस्कार में विलंब के कारण हो रही जटिलताओं' पर चर्चा करेंगे। अपने संबोधन में दंडवते युवाओं के साथ उनके अभिभावकों को भी बताएंगे कि आखिर कहां उनसे चूक हो रही है।
उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि 'महाराष्ट्र मंडल परिवार एवं मंडल के क्रियाकलापों में मेरी भूमिका' विषय पर दर्शकों में बैठे इच्छुक सभासदों को पांच- पांच मिनट बोलने का अवसर दिया जाएगा। ये सभासद मंडल में अपनी उन भूमिकाओं व योजनाओं पर चर्चा करेंगे, जिन्हें वे यहां लागू होते देखना चाहते हैं। इस बीच कुछ मनोरंजक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की गई है। इनमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति और भाषा को रेखांकित करने वाली प्रस्तुतियां भी होंगी। सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।