आधार और पैन कार्ड अपडेट करवाने महाराष्ट्र मंडल में उमड़ी भीड़, टाटीबंध और अम्लेश्वर से भी आए लोग
2023-03-18 03:40 PM
244
रायपुर। चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में दो दिवसीय आधार और पैन कार्ड शिविर का आयोजन किया। शिविर के पहले दिन 18 मार्च को सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर का आयोजन 18 और 19 मार्च को महाराष्ट्र मंडल भवन में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन तात्यापारा, पुरानीबस्ती, रामकुंड से साथ टाटीबंध और अम्लेश्वर दुर्ग से भी लोग पहुंचे।
महाराष्ट्र मंडल के परितोष डोनगांवकर ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल की ओर से लगाए गए शिविर का आज पहला दिन रहा। मौसम की बेरूखी के बाद भी सुबह से बड़ी संख्या में लोग शिविर में आए। लोगों ने अपना आधार और पैन कार्ड अपडेट करवाया। कुछ लोगों ने डूप्लीकेट पैन तो कुछ ने आधार में अपना नंबर और पता अपडेट करवाया। शिविर में महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले ने भी अपना पैन कार्ड अपडेट करवाया। वहीं शिविर में पुरानी बस्ती से प्रकृति दंडवते ने पैन अपडेट करवाया। रामकुंड से देवेश सिन्हा ने जाति प्रमाण पत्र बनवाया। वहीं टाटीबंध से देवेंद्र देशमुख, मोहबाबाजार से आकांक्षा अजय दाते, वंशी बजाज ने नये पैन कार्य के लिए आवेदन किया। वहीं दुर्ग जिले के अम्लेश्वर से दर्शिल साहू ने पैन के लिए आवेदन किया।
पारितोष ने बताया कि शिविर का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है। शिविर में महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए। 19 मार्च को भी महाराष्ट्र मंडल में शिविर लगेगा। नया पैन कार्ड बनवाने या पैन कार्ड में सुधार के लिए व्यक्ति को अपडेटेड आधार कार्ड की फोटो कापी और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। वहीं नया आधार बनवाने के लिए नवीनतम एड्रेस प्रूफ की मूल प्रति आवश्यक होगी। वहीं पांच वर्ष तक के बच्चों को सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट की मूल प्रति लगेगी। 5 वर्ष तक के बच्चों के साथ माता-पिता मे से किसी एक का पंजीयन के समय रहना आवश्यक है।