देश-विदेश

भारतीय फुटबॉल टीम में झारखंड की 6 बालिका खिलाड़ी शामिल

गुमला। झारखंड के गुमला आवासीय बालिका फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र इंनडोर स्टेडियम की चार महिला खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया है। सैफ अंडर 19 महिला फुटबॉल में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश की टीमें भाग ले रही है। भारत का पहला मैच 31 जनवरी को नेपाल के साथ होगा।

साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन के अंतर्गत 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नेपाल के काठमांडू शहर में आयोजित सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026  के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है। इसमें झारखंड की 06 बालिकाओं को भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जो भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

झारखंड सरकार के खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र इनडोर स्टेडियम गुमला की 4 खिलाड़ियों एलिजाबेथ लकड़ा, अनीता डुंगडुंग, सूरज मुनि कुमारी और विनीता होरो, आवासी बालिका फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र, हजारीबाग अनुष्का कुमारी एवं स्टार वॉरियर्स रांची से दिव्यानी लिंडा टीम में शामिल की गई हैं।

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,खेल मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक आसिफ इकराम, झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाब रब्बानी, खेल उपनिदेशक राजेश कुमार, देवेंद्र सिंह,जिला खेल पदाधिकारी गुमला प्रवीण कुमार, रांची शिवेंद्र सिंह, फुटबॉल कोच बिना केरकेट्टा, सोनी कुमारी, सुशीला कुमारी, बबलू समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी। 
----------