उत्पना एकदाशी पर मंडल ने किया विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ... - नागपुर से जुड़ी डा. दिपाली अलोनी ने विष्णु सहस्त्रनाम पाठ कराया
- आनलाइन मोड पर हुए पाठ में राजधानी सहित प्रदेशभर से जुड़े लोग
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की योग एवं आध्यात्मिक समिति ने मंगलवार, 26 नवंबर को उत्पना एकादशी के उपलक्ष्य पर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया। आनलाइन मोड पर हुए इस पाठ में राजधानी रायपुर ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के साथ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से भी कई सदस्य जुड़े।
योग एवं आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि उत्पन्ना एकादशी के दिन एकादशी देवी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। कहते हैं श्री हरि विष्णु ने एकादशी माता को ये वरदान दिया था कि जो इनका पूजन-व्रत करेगा उसे सभी सुखों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही इस व्रत को करने से मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।
आस्था ने आगे बताया कि भगवान विष्णु सृष्टि के पालनकर्ता हैं और इनकी पूजा उपासना से जीवन का निर्वाह सहज हो जाता है. भगवान विष्णु की उपासना के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ सबसे ज्यादा फलदायी होता है. इससे श्री हरि की कृपा से सारे काम आसानी से बनने लगते हैं. इसमें भगवान के सहस्त्र नामों का उल्लेख है.
काले ने बताया कि नागपुर से जुड़ी डा. दिपाली अलोनी ने विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ कराया। आनलाइन जुड़ने वालों में राजधानी से मेघा कुशरे, हेमा पराड़कर, संध्या खंगन, डा. अलखनंदा नारद, डॉ सीमा मुकेश कंदोई, रोहिणी नेने, अर्चना जतकर, अंजलि नलगुंड़वार दीपांजलि भालेराव शताब्दी पांडे,मंजूषा मार्कले, श्यामल जोशी और अरविंद जोशी प्रमुख रुप से जुड़े थे।