दिव्य महाराष्ट्र मंडल

मंडल की महिला केंद्रों ने उत्साह के साथ किया राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ

- आध्यात्मिक समिति के सदस्यों ने किया नेतृत्व

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से प्रत्येक शनिवार को आयोजित राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन इस शनिवार 30 नवंबर को बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। प्रत्येक सप्ताह महिलाओं का उत्साह और सहभागिता बढ़ती जा रही है। शनिवार को चौबे कालोनी, टाटीबंध और डंगनिया केंद्र की महिलाओं ने राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

 

मंडल के आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि समिति की ओर से प्रत्येक शनिवार इसका आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ एकादशी पर पुरूषोत्तम पाठ भी किया जा रहा है। इस आयोजन में हर आयु वर्ग के लोग जुड़ रहे है। चौबे कॉलोनी महिला केंद्र की टीम ने केंद्र की सदस्य मनीषा वरवडंकर के घर हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया। इस दौरान अक्षता पंडित, स्वाति डबली, अपर्णा काळेले, अल्का मराठे, अंजली वैद्य, चारुशिला देव, अवंती अग्निहोत्री  और अंजली मोहरील उपस्थित रहीं।

 

राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का लेकर बुजुर्गों के साथ युवाओं और अन्य लोगों की सहभागिता भी सराहनीय है। टाटीबंध महिला केंद्र की टीम ने स्थानीय गणपति मंदिर में सामूहिक राम रक्षा स्तोत्र और सुंदर कांड का पाठ किया। इस दौरान अंजली खेर, शुभांगी लंखोटे, नंदा दहीकर, शिल्पा भोपापुकर, सोनल पेदे, सारिका पोराटे, वनिता मरकले, वंदना आठवें, हर्षा पेदे, स्नेहल खेर, शारदा, रश्मि  लोणारे, मनीषा मर्जीवे, शामिल जोशी, मंजुश्री भंडारी और रचना विचुरकर उपस्थित थीं।  इसी तरह डंगनिया केंद्र की महिलाओं ने रालास इन्क्लेव स्थित शिव मंदिर में हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया। इस दौरान अनुभा जाऊलकर, दिव्या पात्रीकर, दीपांजली भालेराव, रश्मी डांगे, अनुजा महाडिक, श्रद्धा देशमुख, भावना राजिमवाले, अनामिका  महाजन, रूपा मेहता, ईला सरकार, आशा  शर्मा, प्राची सरकार और सुनीता जिंदल प्रमुख रुप से उपस्थित रहीं।