संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चों ने मनाया सशस्त्र सेवा झंडा दिवस
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में शनिवार, 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सेलिब्रेट किया गया। सेवा के जवान, भारत माता और आतंकवादी के ड्रेस कोड में पहुंचे बच्चों ने सेना से जवानों का शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया। झंडा दिवस का आयोजन स्कूल के ग्रीन हाउस की प्रभारी वंदना बिसेन और गीत भोजवानी के मार्गदर्शन में सेना के जवान बनकर पहुंचे पुष्कर साहू, गुलशन साहू और भारत माता बनीं आरिधी जैन ने प्ले प्रस्तुत किया।
शिक्षिका आराधना लाल ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाता है, यह दिन भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, बलिदान और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, इस दिन को विशेष रूप से सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। आज बच्चों और शिक्षकों ने अपना सहयोग देते हुए झंडा दिवस सेलिब्रेट किया।
स्कूल के उप प्राचार्य राहुल वोडितेलवार ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों के योगदान को सम्मानित करना और उनके कल्याण के लिए धन जुटाना है, इस दिन, समाज में सशस्त्र बलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके परिवारों के लिए सहायता प्रदान करने की कोशिश की जाती है।