Gudi Padwa 2023: हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी 22 मार्च को, ढोल और लेझिम बजाते नजर आएगी मराठी समाज की महिलाएं
2023-03-21 04:55 PM
290
रायपुर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हिंदू नववर्ष और गुढीपाडवा राजधानी रायपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जहां एक ओर नवरात्र को लेकर मंदिरों में खूब जोर-शोर से तैयारियां चल रही है, वहीं दूसरी ओर मराठी समाज द्वारा गुढीपाडवा पर प्रभात फेरी निकाली जाएगा। महाराष्ट्र मंडल की ओर से आयोजन को लेकर लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है।
महाराष्ट्र मंडल महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि गुढीपाडवा पर 22 मार्च को सुबह 7:30 बजे तात्यापारा स्थित हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी तात्यापारा चौक से शारदा चौक, जय स्तंभ चौक से यूटर्न लेते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंचेगी। मंदिर पहुंचते ही समाजजनों द्वारा भगवान श्रीराम दरबार की आरती की जाएग। तत्पश्चात यहां से बाइक रैली निकलेगी। जो हनुमान मंदिर से जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, बूढ़ापारा, लाखेनगर होते हुए चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन पहुंचेगी। महाराष्ट्र मंडल भवन में अध्यक्षीय उद्बोधन होगा।
विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि प्रभात फेरी में घोड़ा, पालकी भी शामिल होगी। छोटे बच्चों को राम-सीता और लक्ष्मण के रुप में तैयार किया जाएगा, जो प्रभात फेरी के साथ चलेंगे। प्रभात फेरी में महिलाओं की भागीदारी अधिक हो, इसलिए महिलाओं को ढोल और लेझिम बजाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण धुमाल बजाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला रुकमणी रामटेके ने समाज की महिलाओं को दिया है। प्रभात फेरी में महिलाएं भगवा रंग के फेटे, नववारी पातळ के साथ शामिल होंगी।
विशाखा तोपखानेवाले ने आगे बताया कि गुढीपाडवा पर निकल रही प्रभात फेरी में महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों के अतिरिक्त मराठा समाज, कुणबी समाज, महाराष्ट्रीय तेली समाज के सदस्य भी शामिल होने वाले हैं। यही सदस्य इन दिनों ढोल और लेझिम प्रशिक्षण में बढ़- चढ़कर भाग ले रहे हैं। मंडल के महिला केंद्र की खिलेश्वरी, गीता हाटे, नीता भंडारकर, अपर्णा देशमुख, अर्चना धर्माधिकारी, तोशिका भुजबल, सपना कडू, आरती गोवर्धन, अजय पोतदार, मेघा पोतदार, वनिता, शुभांगी आप्टे, हार्दिक बोबडे, अभय भागवतकर, स्मिता टेंबे, अंकिता किरवई, भारती पलसोदकर, सुकृत गनोदवाले, रैना पुराणिक, अक्षदा पंडित, आराधना शेष. अस्मिता टेंबे, साक्षी टोळे, अंजली काळे, प्रीति शेष, गीता दलाल, भूमिका दलाल धुमाल और लेझिम का प्रशिक्षण लिया है।