दिव्य महाराष्ट्र मंडल

सावरकर, शिवाजी, अहिल्‍या बाई तक के किरदार साकार होंगे मंच पर

0 - बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल का तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय अधिवेशन आज से 

0 - छत्‍तीसगढ़ के महाराष्‍ट्र मंडलों की मंचित होंगी एक से एक प्रस्‍तुतियां

0 - बृहन्महाराष्ट्र मंडल की राष्ट्रीय बैठक व मराठी साहित्य सम्मेलन भी

रायपुर। बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल का 37वां राष्‍ट्रीय अधिवेशन महाराष्‍ट्र मंडल चौबे कालेानी में शुक्रवार शाम चार बजे साहित्‍य सम्‍मेलन से शुरू हो रहा है। हालांकि इससे पहले बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दोपहर 1:30 बजे होगी। इसमें बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल के देशभर के पदाधिकारी सालभर हुई गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही अगले वार्षिक अधिवेशन तक सालभर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा व तैयारियों पर चर्चा करेंगे। साल 1925 में अस्तित्‍व में आए बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल यह शताब्‍दी वर्ष है। इस वर्ष पूरे देशभर में बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल के माध्‍यम से कई बडे़ आयोजन किए जाएंगे। इस परिप्रेक्ष्य में भी यह बैठक महत्वपूर्ण है। 

बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल के छत्‍तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले व मराठी साहित्‍य सम्‍मेलन के समन्‍वयक रामदास यशवंत जोगलेकर ने बताया कि माधुरी नंदन कुलकर्णी बुरहानपुर, चित्रा क्षीरसागर गोवा, चंद्रशेखर गावस गोवा, सुबोध मांडवीकर, रविकांत खांडेकर, शुभदा चारी, गजानन फडके, कमबेलकर भोपाल, सुमीता रायजादा, सुप्रिया शेष, रंजन मोडक और रामदास जोगलेकर कविता पाठ करेंगे। पौर्णिमा कलकर गजल पेश करेंगी। इस बीच कार्यक्रम को महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष अजय मधुकर काले, बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष रामदास जोगलेकर संबोधित करेंगे।

बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शेखर रावसाहेब अमीन ने बताया कि सम्‍यक दृष्टि कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को शाम 5:45 बजे रामकृष्‍ण केयर हॉस्पिटल के मैनेंजिंग व मेडिकल डायरेक्‍टर डॉ. संदीप दवे का बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के संदर्भ में विशेष संबोधन होगा। इसी तरह पर्यावरण के संदर्भ में डा. संगीता जोशी का व्‍याख्‍यान होगा। अमीन ने बताया कि शाम 6:30 बजे प्रदेशभर के महाराष्‍ट्र मंडलों की प्रस्‍तुतियां होंगी। इसमें मुख्‍य रूप से भिलाई सेक्‍टर- 4 महाराष्‍ट्र मंडल का नाट्य विकास की ओर से ‘अनाद‍ि मी- अनंत मी’ थीम पर विनायक दामोदर सावरकर के जीवनचरित्र व साहित्‍य व गीतांवर आधारित नाटक का मंचन होगा। कोरबा महाराष्‍ट्र मंडल के कलाकार भी अपनी प्रस्‍तुति लेकर मंच की शोभा बढाएंगे।

शेखर अमीन ने कहा कि दुर्ग महाराष्‍ट्र मंडल की ओर से समूह नृत्‍य की प्रस्‍तुति होगी। महाराष्‍ट्र मंडल बिलासपुर के माय भवानी ग्रुप के कलाकार गोधल पेश करेंगे। अमीन के मुताबिक रायगढ़ महाराष्‍ट्र मंडल का नृत्‍य मंजरी ग्रुप आपले सण आपली संस्‍कृति थीम पर समूह नृत्‍य करेगी। रायपुर महाराष्‍ट्र मंडल की युवा समिति छत्रपति शिवाजी महाराज के अफजल खां प्रसंग पर नृत्‍य नाटिका  का मंचन करेगी। वहीं मंडल की महिला समितियों की ओर से राजमाता अहिल्‍या बाई होल्‍कर के जीवन, खासकर राजमाता के बेटे मालेराव के रथ से बछडे की कुचलकर मौत के अपराध पर उसे भी रथ से कुचलने के फैसले पर आधारित नाटक को सर्वाधिक महिला कलाकार मंच पर जीवंत करेंगे।