रायपुर। हिंदू नव वर्ष, गुढी पाडवा और चैत्र नवरात्र के पहले दिन 22 मार्च को सुबह सात बजे महाराष्ट्र मंडल, हनुमान मंदिर तत्यापारा समिति के साथ प्रभात फेरी निकालेगा. इसके बाद हनुमान मंदिर से ही बाइक रैली निकाली जाएगी.
महाराष्ट्र मंडल महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि हनुमान मंदिर तात्यापारा से सुबह 7:00 बजे निकाली जाने वाली प्रभात फेरी में मंडल की महिलाएं धुमाल और लेझिम बजाते हुए चलेंगी. महिलाओं की परंपरागत नववारी साड़ी, नथ और सिर पर फेटा प्रभात फेरी की विशेषता होगा. महाराष्ट्र मंडल युवा समिति, पर्यावरण समिति, कला एवं संस्कृति समिति व सांस्कृतिक समिति के सदस्य भी प्रभात फेरी की शोभा बढ़ाएंगे. प्रभात फेरी तात्यापारा से शुरू होकर शारदा चौक, जयस्तंभ चौक से यू टर्न लेते हुए वापस तात्यापारा चौक हनुमान मंदिर पहुंचेगी.
मंडल के सह सचिव सुकृत गनौदवाले और युवा समिति के प्रभारी विनोद राखुंडे ने बताया कि प्रभात फेरी के समापन के चंद मिनटों बाद ही बाइक रैली हनुमान मंदिर तात्यापारा से ही निकाली जाएगी, जो कंकालीपारा चौक, पुरानी बस्ती पुलिस थाना तिराहा, लाखे नगर चौक, सुंदर नगर तिराहा, डगनिया सब्जी बाजार, अनुपम गार्डन तिराहा, राजकुमार कॉलेज तिराहा से होते हुए महाराष्ट्र मंडल पहुंचेगी.
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय काले, सचिव चेतन दंडवते उपस्थित सदस्यों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए भावी कार्यक्रमों की जानकारी देंगे और उस पर सभी की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।