रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा से गूंज उठे मंदिर... महिला केंद्रों में दिखा उत्साह
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को होने वाला रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का नियमित पाठ सभी महिला केंद्रों में उत्साह के साथ किया गया। टाटीबंध, चौबे कालोनी, अमलीडीह और रोहिणीपुरम केंद्र की महिलाओं ने स्थानीय मंदिरों और सदस्य के घर पर रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि चौबे कॉलनी केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सदस्या सुषमा आप्टे के घर हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया।
इस दौरान सुषमा आप्टे, प्राची डोनगांवकर, अवंती अग्निहोत्री, आकांक्षा गद्रे, उज्वला पुराणिक, अनिता गुळकरी, निकिता भागवत, प्रमोदिनी देशमुख और माधुरी डबली प्रमुख रुप से उपस्थित रही।
वहीं टाटीबंध केंद्र की महिलाओं द्वारा किए गए पाठ के दौरान विंचुलकर काकू, अंजली खेर, संगीता देशपांडे, रचना विंचुलकर, नंदा दहीकर, लीना साठे, मनीषा मर्जिवे, विनिता मरकले, रश्मि गोवर्धन, कीर्ति भिते, हर्षा पेदे, शिल्पा भोपापुरकर, किरण शिंदे, सारिका पोराटे और सोनल पेदे उपस्थित रहीं।
आस्था काले ने आगे बताया कि बूढ़ा पारा केंद्र की महिलाओं ने बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में पाठ किया। इस दौरान प्रणिता नलगुंडवार, भारती घाटगे, हेमा पराडकर, सोनम बेहरा, निशिता तिवारी, रनजू कश्यप सहित अन्य प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
वहीं अमलीडीह केंद्र द्वारा राजेंद्र नगर में पाठ किया गया इस दौरान अर्चना भाखरे, उषा जायसवाल, रितिका चंदेल, प्रिया कडू, अक्षरा भागडे उपस्थित रहीं। वहीं रोहिणपुरम केंद्र द्वारा हुए पाठ के दौरान श्यामल जोशी, अलका कुलकर्णी, अपर्णा वरारपांडे, अपर्णा जोशी साधना बहिरट, चित्रा बल्कि, अचला मोहड़ीकर उपस्थित रहीं।