Inauguration Today : आज होगा महाराष्ट्र मंडळ भवन के नए स्वरूप का आगाज... पारंपरिक परिधान में उत्साहित मराठी समाज
2023-04-01 10:05 AM
808
रायपुर। सामाजिक, सांस्कृतिक और समर्पण के लिए प्रतिष्ठित चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडळ जल्द ही नए स्वरूप में नजर आने वाला है। नई साज-सज्जा के साथ महाराष्ट्र मंडळ का भव्य इमारत बनकर लगभग तैयार है और शुभारंभ की तरफ कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र मंडळ भवन की नई इमारत अपने पुराने स्थान पर ही तैयार हो रहा है, लेकिन इसकी भव्यता ऐसी है कि निगाह पड़ते ही नजरें जम जाएंगी। शहर के प्रतिष्ठित भवन को नए स्वरूप में ढालने के लिए अद्भूत कारीगरी की गई है। आज के आधुनिक समय में मंगल भवन, सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर लोगों की निगाहें जिस तरह के भवनों को तलाशती हैं, महाराष्ट्र मंडळ का यह भवन उनके सपनों को साकार करने वाला है।
भव्य भवन, भव्य पार्किंग
आमतौर पर मंगल भवन या सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान लोगों के रहवास के साथ ही पार्किंग की बड़ी समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग शहर से दूर जगह की तलाश करते हैं, जहां पर पार्किंग की समस्या से निजात मिल जाता है, लेकिन आमंत्रित लोगों को दूरी की वजह से जाना रास नहीं आता। खासतौर पर दोपहिया वाहन धारकों को आउटर में परिवार सहित जाना सबसे ज्यादा परेशानी में डाल देता है। महाराष्ट्र मंडळ इन तमाम मुसीबतों से मुक्त है। शहर के बीच में, भव्य पार्किंग के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के लिए राजधानी रायपुर में इससे बेहतर विकल्प ढूंढ पाना अब नामुमकिन है।
खर्चीले आडंबर से निजात
शादी-ब्याह और अन्य प्रकार के मंगल कार्यों के अलावा सामाजिक और सांस्कृति कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के लिए चेजिंग रूम, साज-सज्जा आदि तमाम बातों के लिए रूम और पर्सनल केयरिंग के लिए भी जगह की जरुरत स्वाभाविक है। महाराष्ट्र मंडळ में इन सभी बातों का पूरा ख्याल रखा गया है। जिसकी वजह से खर्चीले आडंबर से निजात मिल जाएगा। आमतौर पर होटलों में यदि आयोजन कराया जाता है, तो होटल प्रबंधन प्रत्येक जरुरत पर अलग-अलग पैसों की डिमांड करता है और कार्यक्रम करवाने वालों को मानसिक तौर पर बोझिल बनाने का काम करता है।
आलीशान सुज्जित कमरे
महाराष्ट्र मंडळ का नवनिर्मित भवन आधुनिकता को सहेजे हुए है, तो खूबसुरती में सितारा होटलों से कहीं ज्यादा नजर आता है। भवन का प्रवेश द्वार ही मन को मोह लेने वाला है। भीतर का नजारा और भव्यता इस भवन की खूबसुरती में चार-चांद लगाने वाला है। तो यहां पर 12 शानदार और सुज्जित कमरों का निर्माण कराया गया है, जहां पर डबल बेड के आरामदायक दो बेड मौजूद हैं, तो साथ में एसी और सोफासेट रिलेक्स के लिए उपलब्ध हैं। यानी एक परिवार के लिए एक पूरा कमरा पर्याप्त है, जहां पर कम से कम 6 लोग आराम से रह सकते हैं।