दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महिला केंद्रों में हुआ रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से हर शनिवार होने वाला राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ इस शनिवार देवशयनी एकादशी की पूर्व संध्या को बड़े ही उल्लास के साथ महिला केंद्रों में किया गया। सरोना, टाटीबंध, रोहिणीपुरम, डंगनिया, शंकर नगर, देवेंद्र नगर, अवंती विहार, और वल्लभनगर में महिलाओं ने पाठ किया।

मंडल के आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि शंकर नगर, अवंति विहार तथा देवेंद्र नगर केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सदस्या शुभदा गिजरे के निवास पर हनुमान चालीसा तथा राम रक्षा का पाठ किया। इस दौरान शुभदा गिजरे, मधुरा भागवत, आशा पवार, निर्मला पिंपले, जागृति भाकरे, सुदेशष्णा मेने, गीता हाटे, शुभदा चौधरी, अनघा अस्वले, अपर्णा महाजन, आशा तंबोली, वैशाली गोरे, वसुधा हिरडे, भारती देवरणकर उपस्थित थीं। 

इसी तरह सरोना केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सहसंयोजिका प्रियंका बोरवणकर के घर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान प्रियंका बोरवणकर, नेहा किल्लेदार, आरती ठोंबरे, विभा पांडे और जयश्री ढेकणे उपस्थित रहीं।

आस्था ने आगे बताया कि इसी तरह वल्लभनगर केंद्र की महिलाओं ने अपर्णा देशमुख के निवास पर पाठ किया। जिसमें मीना चांदे, अपर्णा देशमुख, सुलभा विठालकर, वीणा हिशीकर, माधुरी गाडगील, वंदना पाटिल, कांचन पुसदकर, प्राजक्ता पुसदकर, अपर्णा पेंडसे, शुभांगी आप्टे, सुवर्णा कस्तुरे, मानसी विठालकर, स्मिता चांडोरकर, मनीषा सदन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। टाटीबंध केंद्र द्वारा किए गए पाठ के दौरान कुंदा अतरे, अंजली खेर, लीना साठे, श्रद्धा लोनारे, वंदना आठले, मंजू भंडारी उपस्थित थीं।

इसी तरह मंडल के डंगनिया, रोहिणीपुरम और चौबे कालोनी केंद्र की महिलाओं ने भी उत्साह के साथ पाठा किया। डंगनिया केंद्र की टीम ने सदस्या दिव्या पात्रीकर ने निवास पर एकत्र होकर पाठ किया। इस दौरान नमिता शेष, दीपांजली भालेराव, रंजना राजिमवाले, अंजली काळे, अनुभा जाऊलकर, श्रद्धा देशमुख, रश्मि डांगे, शैला गायधनी और अनुजा महाडिक उपस्थित रहीं। 

रोहिणीपुरम केंद्र की महिलाओं ने अपर्णा जोशी के निवासपर रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ किया। इस दौरान श्यामल  जोशी, साधना बहिरट, अलका कुळकर्णी, अचला मोहरीकर,  सोनाली कुळकर्णी, अपर्णा वरारपांडे, राजेश्री वैद्य, अनुभा साडेगावकर, मीना विभूते, जयश्री भूरे , प्राची गनोदवाले ,  अपर्णा जोशी , मंगला कुळकर्णी और प्राची जोशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

वहीं चौबे कालोनी महिला केंद्र की टीम ने इस बार दशहरा मैदान चौबे कालोनी में पाठ किया। इस दौरान संयोजिका अक्षता पंडित, प्राची डोनगांवकर, अवंती अग्निहोत्री , सीमा गानोदवाले , अजीता गनोदवाले, संध्या हिशीकर, कल्पना चौबे उपस्थित रहीं।