दिव्य महाराष्ट्र मंडल

स्कूली बच्चों के लिए निबंध, सुलेख, पेटिंग और वाद-विवाद स्पर्धा 28 अगस्त को

 - महाराष्ट्र मंडल की युवा समिति ने पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में आयोजित शहीद मेजर यशवंत गोरे स्मृति गणेशोत्सव के दौरान 28 अगस्त को मंडल की युवा समिति की ओर से स्कूली बच्चों के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार 5 जुलाई को महाराष्ट्र मंडल में युवा समिति की आवश्यक बैठक समिति के समन्वयक विनोद राखुंडे और प्रमुख डॉ. सुचिता देशमुख की उपस्थिति में संपन्न हई। बैठक में आगामी अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना एवं रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता समिति प्रमुख डॉ. शुचिता देशमुख ने की। उन्होंने विशेष रूप से गणेशोत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त 2025 को बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। जिन्हें तीन वर्गों में बांटा गया है।  ग्रुप 1: प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक रंग भरो प्रतियोगिता एवं चित्रकला, ग्रुप 2: कक्षा 6 से 8 तक निबंध लेखन एवं सुलेख लेखन प्रतियोगिता और ग्रुप 3: कक्षा 9 से 12 तक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

डॉ. देशमुख ने मंडल की सांस्कृतिक परंपराओं को नई पीढ़ी से जोड़ने के उद्देश्य से युवाओं की भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताया और आयोजन में उनकी सक्रिय भूमिका पर बल दिया।  सभी सदस्यों ने आगामी आयोजनों की सफलता हेतु अपने-अपने सुझाव दिए एवं सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। बैठक में विनोद राखुंडे (समन्वयक), शुभम पुराणिक (युवा सह-प्रमुख),  सचिंद्र देशमुख (भवन सह प्रभारी), सुकृत गानोदवाले (सह सचिव), विशाल डांगे, सोनल पेदे, साक्षी जोशी, समीर देशमुख, सुमन देशमुख, पल्लवी नाफडे, उदित बक्षी और कु. श्रावणी मुकादम उपस्थित रहीं।