दिव्यांग बालिकाओं के सहायतार्थ.. सावन थीम पर डांस वर्कशाप 27 जुलाई को
2025-07-08 08:59 AM
29
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की कला एवं संस्कृति समिति की ओर से इस सावन के उत्साह को दोगुना करने के लिए सावन थीम पर डांस वर्कशाप का आयोजन रविवार, 27 जुलाई को रखा गया है। यह वर्कशाप मंडल द्वारा संचालित दिव्यांग बालिका विकास गृह के सहायतार्थ आयोजित है। वर्कशाप में शामिल होने के लिए ली जा रही सहयोग राशि दिव्यांग बालिका कोष में जमा की जाएगी।
कला एवं संस्कृति समिति की प्रमुख अजय पोतदार और भारती पलसोदकर ने बताया कि सावन थीम पर डांस वर्कशाप का आयोजन किया गया है। इस एक दिवसीय वर्कशाप के लिए वाइट कुर्ती का ड्रेस कोड तय किया गया है। महाराष्ट्र मंडल में सुबह 11 से 1 बजे तक आयोजित इस वर्कशाप के लिए 200 रुपये का पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया। पंजीयन से प्राप्त राशि को दिव्यांग बालिका विकास सहायतार्थ जमा किया जाएगा।
अजय ने बताया कि डांस वर्कशाप की कोरियोग्राफी देविका देशपांडे करेंगी। वहीं कला एवं संस्कृति टीम की भारती पलसोदकर, अंकिता किरवई, प्रार्थना दंडवते, अनुषा टेंबे, श्रीजा पोतदार सहयोग करेगी। वर्कशाप में भाग लेने के लिए आप 7024888330 नंबर पर अपना पंजीयन करा सकते है।