दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों में हुआ रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा पाठ

0- आध्यात्मिक समिति के अभियान में अभी भी महिलाओं के साथ बच्चों और युवाओं का भी जोश बरकरार

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से हर शनिवार होने वाला रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ इस शनिवार, 12 जुलाई को भी उत्साह के साथ जारी रहा। स्थानीय मंदिरों में होने वाले आध्यात्मिक समिति के इस आयोजन में मराठी परिवारों के साथ गैर मराठी परिवारों के हर आयु वर्ग के लोग सदस्य भी बड़ी संख्या जुटे। 
 
आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि सरोना केंद्र की महिलाओं ने वॉलफोर्ट सफायर सोसायटी के हॉल में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान डॉ. सुकेशनी जाधव, प्रवीणा बापट, शिखा चोरनेले, प्रियंका बोरवणकर, नेहा किल्लेदार, जयश्री ढेकणे, डॉ. अलका गोले, डॉ. शुभांगी पाचघरे और वैशाली कुंभल उपस्थित रहीं। वहीं डंगनिया केंद्र की तरफ से श्रीराम रक्षा और हनुमान चालीसा पाठ में सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान अनुभा जाऊलकर, दीपांजली भालेराव, दिव्या पात्रीकर, अनुजा महाडिक, माधुरी इन्चुरकर, प्रणिता इंचुरकर, शुभांगी रुद्रजवार, अपर्णा धबडगांव, वंदना तेलंग, जया भावे, प्रियंका राजपूत, अर्चना टेंबे, वर्षा नारखेडे, प्रीति रणदिवे, श्रद्धा देशमुख, मीनाक्षी तारे, रंजना राजिमवाले, माधवी गिरे, रश्मि डांगे और शैला गायधनी उपस्थित रहीं।
 
इसी तरह रोहिणीपुरम महिला केंद्र की महिलाओं ने सेक्टर-1 स्थित शिवधाम मंदिर में हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया। इस दौरान साधना बहिरट, रश्मि तनखीवाले, अपर्णा जोशी, मीना विभूते और नीता तनखीवाले शामिल हुईं। वहीं वल्लभनगर केंद्र की महिलाओं ने प्रियदर्शिनी नगर स्थित हनुमान मंदिर में पाठ किया। इस दौरान अपर्णा देशमुख, रोहिणी पेंडसे, कांचन पुसदकर, शोभा पाटिल, माधुरी गाडगील, मनीषा सदन, प्रीति केसकर, क्षिप्रा आष्टेकर, अपर्णा आठले, प्राजक्ता पुसदकर उपस्थित रहीं।