दिव्य महाराष्ट्र मंडल

बाल दिवस प्री सेलिब्रेशन... नाट्य प्रस्तुति में बच्चों ने दी बड़ों को व्यवहार की सीख

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में गुरुवार, 13 नवंबर को प्री बाल दिवस सेलिब्रेशन किया गया। शहीद राजगुरू रेड हाउस के बच्चों ने बहुत सुंदर नाटक का प्ले कर इस बात का संदेश दिया कि बच्चे से बड़ों को व्यवहार की सीख दे सकते है। स्कूल के उपप्राचार्य राहुल वोड़ितेलवार ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।

स्कूल की शिक्षिका और रेड हाउस की मिस्ट्रेस सरिता पांडे और शेफाली ठाकुर के मार्गदर्शन में बच्चों ने इस नाटक का प्ले किया।  जिसमें रेड हाउस के बच्चों ने एक दंपती, बूढ़ी दादी और घर के बच्चे का अभिनय किया। जिसमें डायनिंग टेबल में दंपती दादी द्वारा खाना गिराकर खाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते है। थोड़ी देर बाद मां अपने बेटे से कहती है बेटा मेरा चश्मा नहीं दिख रहा लाकर देना तो। इस पर बच्चा बड़े ऊंचे और रूखे स्वर में कहता है कि यह तो दिखाई नहीं देता क्या। इस पर मां नाराज होती है और बोलती है कि तू कैसे बात कर रहा है। इस पर बच्चा कहता है आपने भी तो दादी के साथ ऐसे ही व्यवहार किया था। मैं भी बड़ा होकर आपके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा। इस पर दंपती को अपनी गलती का एहसास होता है। इस नाट्य प्रस्तुति में बच्चे ने अपने मां-पिता को व्यावहारिक रहने की सीख दी।

शिक्षिका सरिता पांडे ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरू पर एक भाषण की प्रस्तुति भी दी। असेंबली का संचालन आयुषी तिवारी ने किया। नेहरू जी की  वेशभूषा में गौरव ध्रुव ने असेंबली में हिस्सा लिया।