गिलास में सिक्का डालकर डॉ अलका गोले बनीं विजेता, मीना चुनी गई क्वीन ऑफ द गेम
रायपुर। महिलाओं की बैठक हो और रोचक गेम न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। हर बार मिलने पर एक नया गेम लेकर उत्साहित महाराष्ट्र मंडल के सरोना महिला केंद्र की महिलाओं ने इस बार मीना नवरे को क्वीन ऑफ द गेम चुना। वहीं गिलास में सिक्का डालने की प्रतियोगिता में डॉ अलका गोले सबसे अधिक सिक्का डालकर विजेता चुनी गई।

महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल के सभी 17 महिला केंद्रों में समाजसेवा के कार्यों के लिए नियमित बैठक होती है। सरोना केंद्र की महिलाओं ने शनिवार, 15 नवंबर को बैठक कर सेवा कार्यों की रूपरेखा तैयार की और इस अवसर पर कई रोचक खेल भी खेले। एक गेम में ए टू जेड अक्षर से शुरू होने वाले हिन्दी फिल्म गीत लिखने थे और दूसरा लकी गेम था। जिसमें पेपर गिलास की तली में नवंबर-दिसंबर लिखा हुआ था। छह ग्लास में से तीन गिलास चुनकर, डायस से 6 चांस में सिक्के डालने थे। जिसके ज्यादा सिक्के वो विनर रहा। डॉ अलका गोले प्रथम और दिप्ती शिलेदार द्वितीय रहे। वहीं गाने वाले गेम में मीना नवरे प्रथम स्थान पर रही। मीना को क्वीन ऑफ द गेम का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
दलाल ने आगे बताया कि इस अवसर पर केंद्र की सदस्या रमा धारवडकर और अलका मोडक का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया। अंत में सभी हनुमान चालिसा का पाठ किया। इस अवसर पर अलका मोड़क, आरती ठोंबरे, मीना परदेशी, प्रियंका बोरवणकर, विभा पांडे, मीना नवरे, , डॉ अलका गोळे, प्रवीणा बापट, नेहा किल्लेदार, वनजा भावे, दीप्ती शिलेदार, दीपा वैद्य, शिखा चोरनेले, रमा धारवाडकर, अनुश्री मोखरीवाले, सुरेखा पाठक, शुभा गोवर्धन और अपूर्वा मोडक उपस्थित रहीं।