स्कूल स्टूडेंट बन पहुंची महिलाओं ने बपचन को किया याद
रायपुर। स्कूल के दिनों की बेफिक्री कोई बड़े होने के बाद सभी याद करते है..। सिर पर दो चोटी बनाना, रिबन बांधना,,, दोस्तों के साथ टिफिन शेयर करना। फिर खट्टी-मिठी बातों के बीच लड़ना और झगड़ना। उपने उन्हीं दिनों को याद करते हुए महाराष्ट्र मंडल की डंगनिया महिला केंद्र की महिलाओं ने अपनी मासिक बैठक इसी थीम में आयोजित की।
महाराष्ट्र मंडल की सखी निवास प्रभारी नमिता शेष ने बताया कि केंद्र की ज्यादातर महिलाएं सफेद यूनिफार्म में पहुंची थी। सभी ने दो चोटी बनाई थीं और अपने-अपने घर से टिफीन लेकर आई थीं। प्रार्थना सभा में सभी सरस्वती वंदना और राष्ट्रगीत का गायन किया। फिर सभी ने कुछ गेम्स खेले और जिन सदस्यों की दो बेटियां है, उन सदस्यों को सम्मानित किया गया।
नमिता शेष ने बताया कि बैठक में सभी महिलाओं द्वारा हनुमान चालीसा, रामरक्षा का पाठ किया। इस दौरान अनुभा जाउलकर, अंजली काळे, श्रद्धा मरघड़े, सरोजनी पराड़कर, दिव्या पात्रीकर, सोनल फड़नवीस, प्रिया जोगलेकर, रश्मि डांगे, रश्मि दलाल, ज्योति डोळस, संध्या अनुजा महाड़िक, चित्रा जावड़ेकर, वंदना तेंलग, माधव गिरहें दिपांजली भालेराव, अर्चना कुलकर्णी, जया भावे, प्रियंका राजपूत, प्रीती रणदिवे, शैला गायधनी, सौम्या इंगले अनामिका महाजन, मिनाक्षी तारे और सीमा देव उपस्थित रहीं।