महाराष्ट्र मंडल ने रेलवे स्टेशन में जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की युवा समिति ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसंबर की ठंड में रेलवे स्टेशन पहुंच जरुरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। इस दौरान खासी भीड़ देखी गई।
युवा समिति की प्रभारी डा. शुचिता देशमुख ने बताया कि ठंड का सीजन शुरू होते ही आर्थिक रूप से संपन्न लोग हर वर्ष अपने लिए नये गर्म कपड़े खरीदते है। वहीं एक-दो बार पहने हुए कपड़े को छोड़ देते है। वहीं आज की युवा पीढ़ी फैशन के दौर में नये नये डिजाइन के गर्म कपड़े खरीदती है। ऐसे ही लोगों से पुराने गर्म कपड़ों को लेकर हमने रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले जरूरतमंदों को वितरित किया।

डा. शुचिता देशमुख ने बताया कि युवा समिति पिछले कुछ वर्षों से इस तरह गर्म कपड़े और दीपावली के आसपास पुराने कपड़ों का वितरण करती आ रही है। युवा समिति का छोटा सा प्रयास कई लोगों की जरूरत पूरा कर उनके चेहरे पर खुशी ला देता है। युवा समिति द्वारा गर्म कपड़े वितरण कार्यक्रम में युवा समिति के समन्वयक विनोद राखुंडे, शचीन्द्र देशमुख, शुभम पुराणिक, विशाल डांगे, तन्मय बख्शी, शिल्पा राखुंडे, श्रावणी मुकादम और उदित बख्शी शामिल रहे। सभी ने बीती रात स्टेशन पहुंच गर्म कपड़ों का वितरण किया।