एमएमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट 18 अप्रैल से, महिला खिलाड़ी भी लेंगी भाग
2023-04-14 10:11 AM
306
रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ की खेलकूद समिति द्वारा एमएमपीएल फल्डलाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 20 अप्रैल तक किया जा रहा है। मंडळ के खेलकूद समिति की प्रभारी गीता श्याम दलाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय स्पर्धा में महिला और पुरुष दोनों भाग लेंगे।
गीता दलाल ने बताया कि महिलाओं के लिए मैच शाम 5.30 से 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं पुरुषों के लिए शाम 7 से 10 बजे तक। खेल का आयोजन प्रियदर्शिनी नगर स्थित संत ज्ञानेश्वर स्कूल प्रांगण में होगा। उन्होंने बताया कि खेल का शुभारंभ 18 अप्रैल को शाम 5 बजे किया जाएगा। फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण 20 अप्रैल को शाम 6 बजे होगा।
उन्होने बताया कि स्पर्धा के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए है। प्रत्येक टीम में कप्तान सहित 9 खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धा में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र मंडळ का सदस्य होना अनिवार्य है। टीम का चयन आयोजक समिति द्वारा किया जाएगा। स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागी निर्धारित शुल्क जमा कर किसी भी टीम का हिस्सा बन सकते है। शुल्क जमा करने वाले प्रतिभागियों के नाम की एक-एक चिट बनाई जाएगी। फिर ड्रा करके एक-एक टीम का गठन किया जाएगा।
खेलकूद समिति के प्रमुख ओपी कटारिया, उप प्रमुख हेमंत मार्डिकर और उपप्रमुख सुधीर जाऊलकर ने बताया कि मैच के समय सभी प्रतिभागियों को लोवर और टी-शर्ट पहनना अनिवार्य होगा। यदि टीम चाहे तो एक जैसे रंग का टी शर्ट भी पहन सकते हैl स्पर्धा के लिए प्रवेश शुल्क प्रति खिलाड़ी 200 रुपये निर्धारित किया गय़ा है। जो भी स्पर्धा में शामिल होना चाहता है वह अपना नाम 16 अप्रैल रविवार की शाम 6 बजे तक मंडळ कार्यालय या खेलकूद समिति के पदाधिकारी के पास अपना नाम लिखवा सकता है।
आयोजक समिति के सदस्य परितोष डोनगांवकर ने बताया कि यह स्पर्धा मंडळ के सदस्यों के लिए आयोजित की गई है। स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। पुरस्कार के साथ विजेता और उपविजेता टीम को रनिंग ट्राफी भी दी जाएगी। इसके अलावा कई आर्कषक इनाम भी रखे गए है। स्पर्धा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए खेलकूद समिति की प्रभारी सौ.गीता श्याम दलाल, 9424217229, ओपी कटारिया (प्रमुख), 9131513357 श्री सुधीर जाऊलकर, (उपप्रमुख) 9827111477, हेमंत मार्डिकर, (उपप्रमुख) 9993059700 और परितोष डोनगांवकर से इस 9926000300 पर संपर्क कर सकते है।