एनुअल स्पोर्ट्स में शहीद राजगुरू हाउस का दबदबा, क्रिकेट और रस्साकशी में बनीं विजेता
- संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के तीन दिवसीय स्पोर्ट्स में बच्चों में दिखा उत्साह
- स्लो साइकिल, म्यूजिकल चेयर, नीडल-थ्रेड ने बढ़ाया रोमांच
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स में शहीद राजगुरू यानी रेड हाउस की टीम का दबदबा रहा। रेड हाउस की टीम ने क्रिकेट और रस्साकशी जैसी स्पर्धा में अपनी जीत का परचम लहराया। वहीं वीर सावरकर यानी ग्रीन हाउस की टीम रनरअप रही। तीन दिवसीय विभिन्न स्पर्धाओं में बाल गंगाधर तिलक (ब्लू हाउस) और छत्रपति शिवाजी (येलो हाउस) की टीम ने भी खेल के प्रति अपनी जीवटता का परिचय दिया और खेलों को रोमांचक बनाया। प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने स्पर्धा के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर बच्चों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और ऐसे ही खेल भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया।

शिक्षिका आराधना लाल ने बताया कि 18 दिसंबर से शुरू हुआ तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धा का समापन शनिवार 20 दिसंबर को हुआ। पहले दिन कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्लो साइकिल, म्यूजिकल चेयर, नीडल-थ्रेड, लेमन एडं स्पून रेस का आयोजन। स्लो साइकिल रेस में कक्षा छठवीं से दीपक राव, सातवीं से साहिल मोटवानी, आठवीं से हिंमाशु साहू विजेता रहे। इसी तरह नीडल-थ्रेड स्पर्धा में कक्षा छठवीं से हिमाक्षी, सातवी की माही जगत और आठीं से दिव्या ठाकुर विजेता रही।

आराधना लाल ने आगे बताया कि 9वीं और 10वीं के लिए आय़ोजित स्लो साइकिल रेस में कक्षा 9वीं से विनय साहू और 10वीं से निखिल साहू विजेता रहे। इसी तरह म्यूजिकल चेयर में कक्षा 9वीं की सुहाना वाधवानी प्रथम रही। लेमन और स्पून रेस में प्रेरणा ध्रुव ने जीत का परचम लहराया। मीडिल क्लास के क्रिकेट मैच के रोमांच ने आयोजन और रोचक बना दिया। क्रिकेट स्पर्धा में शहीद राजगुरू हाउस ने जीत का परचम लहराया। वहीं वीर सावरकर हाउस की टीम उपविजेता बनीं। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के दौरान प्राचार्य मनीष गोवर्धन और उपप्राचार्य राहुल वोड़ितेलवार उपस्थित रहे। टीम खेल का दूसरा आकर्षण रस्साकशी का रहा। कक्षा 11वीं-12वीं में टैग का वार में रेड हाउस अर्थात शहीद राजगुरू हाउस प्रथम रही। लड़कों का शॉट पुट गेम्स भी हुआ। गोला फेक में रितिक डडवानी 12वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एनुअल स्पोर्ट्स की क्लोजिंग सेरेमनी में झंडे को स्टूडेंट काउंसिल के द्वारा सम्मान के साथ उतरा गया। खेल शिक्षिका ज्योति साहू को खेल के सदस्यों ने झंडे को ससम्मान प्रदान किया तथा खेल शिक्षिका ने उसे विद्यालय के प्राचार्य मनीष गोवर्धन के हाथों में रखा।