दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल के पांच महिला केंद्रों में हुआ रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के पांच महिला केंद्रों में उत्साह के साथ प्रत्येक शनिवार को होने वाला रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ पूरे उत्साह के साथ हुआ। बतादें कि मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से प्रत्येक शनिवार को सभी महिला केंद्रों द्वारा अपने समीपस्थ मंदिर या केंद्र के सदस्य के घर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। यह क्रम पिछले करीब पौने दो साल से चल रहा है।

महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि इस शनिवार 20 दिसंबर को बुढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सदस्या जयश्री केलकर के निवास पर एकजुट होकर हनुमान चालीसा और राम रक्षा का पाठ किया। इस दौरान केंद्र के आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। इस दौरान जयश्री केलकर. हेमा बर्वे, हेमा पराड़कर, सविता मोघे, सरिता साठे, दमयंती देशपांडे, सुचित्रा देशपांडे, अंजलि नलगुंडवार, रूपा लोखंडे, रीता लोखंडे, सुचित्रा क़ाले, अनघा करकशे, दीपाली करकशे, माला करकशे, अपर्णा काले, वंदना जोशी, परिणीता खांडेकर, प्रीति राउत, मनुजा काले, दीपाली बर्वे, अपर्णा मोघे, सुहासिनी पट्टलवार, शिवानी पट्टलवार, शिल्पा काले, संध्या चौधरी उपस्थित थी।

आस्था काले ने आगे बताया कि तात्यापारा केंद्र की महिलाओं ने प्रांजल बोक्षे के निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान सौम्या, सीमा परेतकर, संध्या खंगन, आकांक्षा गद्रे, सुरेखा हिशीकर, माधुरी देशमुख, संध्या बावसे, संगीता टोपे, पद्ममा बोहरे व वर्षा डांगे शामिल हुए। वहीं चौबे कालोनी केंद्र की महिलाओं ने भगिनी मंडल में हनुमान चालीसा और रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया। इस दौरान मनीषा वरवंडकर, चारुशीला देव, अक्षता पंडित, स्वाती डबली, गौरी क्षीरसागर, अल्का मराठे, सुनीता कुलकर्णी , अंजली वैद्य, अवंती अग्निहोत्री, रोहिणी नेने, अंजली मोहरील संध्या पांडे उपस्थित रहीं।

इसी तरह डंगनिया केंद्र की महिलाओं ने मातृ छाया संस्था में पहुंच हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्तोत्र और अथर्व शीर्ष का पाठ किया। इस दौरान शैला गायधनी, रश्मि डांगे, नमिता शेष, अनुभा जाउलकर, अंजली काळे, श्रद्धा मरघड़े, दिपांजली भालेराव, दिव्या पात्रीकर, विजया भाले, अनामिका महाजन, ज्योति डोळस आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहीं। वहीं सिविल लाइन महिला केंद्र द्वारा किए गए पाठ के दौरान शोभा जोशी, शीला ढेकवारे, सरोज ब्रम्ह, सिंधु नामदेव, अंजना ब्रम्ह, प्रवीना बाग, पूजा साहू, मंगला चिलमवार, आशा पटले, सोनू सिंह, रजनी मोदी, कीर्ति परोहा, रेखा वर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, संध्या तिवारी, सुनीता ठाकुर उपस्थित रहीं।