महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों में हुआ हनुमान चालीसा पाठ
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर से प्रत्येक शनिवार को होने वाला हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ इस शनिवार भी उत्साह के साथ जारी रहा। मंडल के सरोना,अमलीडीह, बूढ़ापारा और सिविल लाइन महिला केंद्र की टीम ने पाठ किया।
आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि सरोना केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सदस्यटा रमा धारवाड़कर के निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान आरती ठोंबरे, दीपा वैद्य, विभा पांडे, जयश्री ढेकणे, सुरेखा पाठक, नेहा किल्लेदार, शिखा चोरनेले, प्रियंका बोरवणकर, दिप्ती शिलेदार, रमा धारवाडकर, शांती महाजन, मीना परदेशी, अनुश्री मोखरीवाले, प्रवीणा बापट, अलका मोडक, सुकेशिनी जाधव उपस्थित रहीं। इसी तरह बूढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में पाठ किया। इस दौरान दिलीप शर्मा, सुनीता साठे, हेमा पराडकर, अंजली नलगुंडवार और प्रणिता नलगुंडवार उपस्थित रहीं।

आस्था ने आगे बताया कि सिविल लाइन महिला केंद्र की महिलाओं ने स्थानीय मंदिर में पाठ किया। इस दौरान ऋषभ नगर, पवन विहार, न्यू राजेन्द्र नगर और सिविल लाइन की महिलाओं ने पाठ किया। जिसमें सुनंदा खानखोजे, शोभा जोशी, शीला ढेकवारे, सरोज ब्रम्ह, सिंधु नामदेव, अंजना ब्रम्ह, प्रवीना बाग, पूजा साहू, मंगला चिलमवार, आशा पटले, सोनू सिंह, रजनी मोदी, कीर्ति परोहा, रेखा वर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, संध्या तिवारी और सुनीता ठाकुर शामिल रही।

आस्था काले ने आगे बताया कि इसी तरह अमलीडीह केंद्र की महिला सदस्यों केंद्र की सदस्या बबली बिघाने के निवास में पाठ किया। इस अवसर पर प्रिया काडू प्रथम और अक्षरा भगाडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आज की इस बैठक में अर्चना भाकरे, अपराजिता शर्मा, अक्षरा भगाडे, रेणुका टोमे, प्रिया काडू, कविता शर्मा, बबली बिघाने, अचला वैद्य, प्रीति टोमे, उपस्थित रहीं।