दिव्य महाराष्ट्र मंडल

सियान गुड़ी के साथ महाराष्‍ट्र मंडल ने की सर्वश्रेष्ठ कार्य की शुरुआतः बृजमोहन

- समता कालोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह में हुआ प्रदेश के पहले सियान गुड़ी का भव्‍य शुभारंभ
- मंडल के भावी सेवाभावी योजना के लिए विधायक राजेश मूणत ने दिए 25 लाख रुपये

रायपुर। दिव्यांग बालिका विकास गृह, सखी निवास, संत ज्ञानेश्वर स्कूल, मेडिकल एक्‍यूपमेंट योजना, फिजियोथैरेपी सेंटर, अन्‍नपूर्णा योजना, संस्कार शिविर जैसे श्रेष्‍ठ सेवाभावी श्रेष्ठ कार्यों के बाद आज महाराष्‍ट्र मंडल ने सियान गुड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ समाजसेवा की शुरूआत की है। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्‍तीसगढ के पहले सियान गुड़ी योजना के शुभारंभ मौके पर उक्ताशय के विचार व्‍यक्‍त किए। भव्‍य उद्घाटन समारोह में ही छत्‍तीसगढ रिंग फाइट एसोसिएशन के पदक विजेता खिलाडियों को भी सम्‍मानित किया गया। 
 
 
बताते चलें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी ‘सियान गुड़ी’ योजना का संचालन समाज कल्याण विभाग के सहयोग से महाराष्‍ट्र मंडल में किया जाएगा। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज हम मान लेते हैं कि बुजुर्ग अब किसी काम के नहीं है, लेकिन उनका अनुभव, नेतृत्व और सलाह हमारे जीवन को विभिन्‍न संकट से बचाता है। साथ ही हमारे जीवन की दिशा बदल देता है। उन्होंने कहा कि जिन घरों में बड़े- बुजुर्ग हैं, उन्‍हें मंदिर जाने की आवश्यकता नहीं। उन्‍हें तो बुजुर्ग माता- पिता के साथ समय बीता कर पुण्‍य मिल जाता है। 
 
 
कार्यक्रम के विशेष अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि महाराष्ट्र मंडल मेरे घर जैसा है। मैं यहां के लिए अतिथि नहीं हूं। 90 साल पहले समाजसेवा का एक पौधा रोपा गया जो आज विशाल वृक्ष की भांति खड़ा है। उन्होंने मंडल के सेवा भावी विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। 
 
 
मंडल अध्य़क्ष अजय मधुकर काले सियान गुड़ी योजना की रूपरेखा के बारे में बताया। वहीं महाराष्ट्र मंडल के सेवाभावी कार्यों की जानकारी अतिथियों को दी। कार्यक्रम का संचालन मंडल सचिव चेतन दंडवते और मंडल उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने किया। कार्यक्रम में रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक अरविंद गेडाम, वरिष्‍ठ सभासद अनिल कालेले, शशि वरवंडकर सहित मंडल की कार्यकारिणी और पदाधिकारीगण विशेष रुप से उपस्थित थे।